रेलयात्री कृपया ध्यान दें... इस दिन से चलेगी Summer Special Trains

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 07:07 PM (IST)

पंजाब डेस्क : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खास खबर सामने आई है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भी माता वैष्णो देवी के दरबार में भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं हमले के बाद से जम्मू जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन बड़ा ऐलान किया है। रेलवे विभाग गर्मियों की छुट्टियों को लेकर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक,  रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जोकि दिल्ली सहित कई अन्य शहरों से चलाई जा रही हैं। ये स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलाई गई है जोकि कटरा से गुवाहाटी और जम्मू तवी से बनारस के लिए चलेगी। ये 2 स्पेशल ट्रेनों में कटरा गुवाहटी 2 मई से 30 मई तक हर शुक्रवार और जम्मू तवी-बनारस 8 मई से 10 जुलाई हरेक वीरवार को चलेगी। 

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल (04606/04605) ट्रेन 2 मई से 30 मई तक हरेक शुक्रवार को कटरा से रवाना होगी जोकि, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैण्ट, ढंडारी कलां, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाई गुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू बोगाईंगांव, गोलपारा टाउन, कामाख्या से गुवाहाटी पहुंचेगी ।

इसके साथ 5 मई से 2 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से रवाना होगी। वहीं जम्मू तवी-बनारस स्पेशल (04610/04609) 8 मई से 10 जुलाई तक हर वीरवार को जम्मू तवी से और 9 मई से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को बनारस से रवाना होगी। इस दौरन कई स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News