गर्मियों की छुट्टियों में शिमला घूमने का बना रहे हैं Plan! अब ऐसे Book कर पाएंगे Toy Train
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 12:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन यादव): गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर कालका-शिमला टॉय ट्रेन की टिकट के लिए मारामारी चल रही है। जून तक सभी टॉय ट्रेन में सीटें फुल हैं, लेकिन कालका-शिमला ट्रैक पर प्रकृति का ट्रेन से आनंद लेना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) ने फुल टैरिफ रेट (एफ.टी.आर.) सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस सेवा के माध्यम से आप टॉय ट्रेन का एक या इससे ज्यादा कोच बुक करवा सकते हैं।
इस सेवा के तहत झरोखा, हिम दर्शन एक्सप्रैस व शिवालिक डीलक्स एक्सप्रैस तथा हिमालयन क्वीन को शामिल किया गया है। विदेशी पर्यटकों का रूझान बेहतरीन आई.आर.सी.टी.सी. के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हरजोत सिंह संधू ने बताया कि हाल ही में विदेशी पर्यटकों ने तीन कोच बुक करवाकर इस सुविधा का लाभ उठाया। उनकी फीडबैक काफी अच्छा था, इसी से प्रभावित होकर अब आई.आर.सी.टी.सी. महीने में एक रैगुलर कोच को बतौर चार्टर कोच शुरू करेगी। नतीजे बेहतर रहते हैं तो हम अतिरिक्त कोच को बतौर चार्टर कोच शुरू करेंगे। इसके लिए पर्यटक स्थानीय आई.आर.सी.टी.सी. के कार्यालय या आई.आर. सी.टी.सी. एफ.टी.आर. पेज चार्टर कोच को आरक्षित करवा सकते हैं।
ट्रैक का ऐतिहासिक महत्व
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को 2008 में वर्ल्ड हैरीटेज का दर्जा दिया, 121 वर्ष पुराना है। इस 96 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 103 सुरंगें और 869 छोटे-बड़े पुल हैं। इनमें बड़ोग रेलवे स्टेशन की 33 नंबर सुरंग सबसे लंबी है, जिसकी लंबाई 1143.61 मीटर है। यह सुरंग निर्माण के समय दुनिया की सबसे लंबी नैरोगेज सुरंग थी। इस ट्रैक पर 18 रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें हर स्टेशन की अपनी ऐतिहासिक और वास्तुशिल्पीय विशेषताएं हैं।
चार्टर ट्रेन को ऑनलाइन आरक्षित करने का तरीका
- भारतीय रेलवे के आई.आर.सी.टी.सी. एफ.टी.आर. पेज पर जाएं।
- लॉगइन करने के लिए अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करें। यदि आपके पास पहले से साइन अप नहीं है तो पहले साइन अप करें।
- एक बार जब आप सफलतापूर्वक साइन इन कर लेंगे, तो ट्रेन या कोच बुकिंग का विकल्प प्रदर्शित होगा।
- यह आपको एक पृष्ठ पर ले जाएगा जहाँ आपको अपनी यात्रा की तारीख, कोच का प्रकार आदि जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद वैबसाइट आपको चेकआऊट पेज पर ले जाएगी जहां आपको पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here