Sunday Lockdown: शिवसेना नेता को देख करिंदों ने बंद किए शराब के ठेके

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 07:32 PM (IST)

अमृतसर (विपन अरोड़ा): देश में जहां एक तरफ कोविड-19 में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ पंजाब में भी कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन सबको देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 लेकर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू के साथ मीटिंग कर निर्णय लिया गया था। इस मीटिंग में राज्य में सख्ती से रविवार को पंजाब में लॉकडाउन लगाने का फरमान जारी किया गया था, जिसके चलते आज गुरु नगरी अमृतसर में सभी बाजारों में दुकानें बंद रही।

मगर हैरानी तब हुई जब अमृतसर के रेलवे स्टेशन के सामने शराब का ठेका  खुला हुआ देखा गया तब एक शिवसेना के नेता सुधीर सूरी अपने साथियों के साथ शराब के ठेके पर पहुंचे तथा पुलिस के उच्च अधिकारियों को फोन पर सूचित किया। शिवसेना के नेता सुधीर सुरी को देखकर शराब के ठेकों पर काम करने वाले कारिंदे ठेका बंद कर भाग निकले। शिवसेना नेता सुधीर सूरी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने शहर में खुल रहे शराब के ठेकों की और ध्यान नहीं दिया गया और फिर भी लॉकडाउन के दौरान ठेका खुला पाया गया तो वह उस ठेके को तोड़ देंगे जिसके जिम्मेदारी पुलिस प्रशाशन की होगी। 

Content Writer

Tania pathak