Sunday power cut: जालंधर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली, लगेगा लंबा कट

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 09:11 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): विभिन्न सब स्टेशनों के अन्तर्गत आते दर्ज इलाकों में 20 जुलाई को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 11 के.वी. गुप्ता, हैलरा, वरियाणा -1, जुनेजा, कतार, दोआबा, जालंधर कुंज फीडर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे, जिससे कपूरथला रोड, वरियाणा इंडस्ट्रीयल काम्प्लेका, जालंधर कुंज व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

66 के. वी. रेडियल सब स्टेशन में चलते 11 के.वी. चिल्ड्रन पार्क फीडर की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 12.30 तक बंद रहेंगी जिससी सैशन कोर्ट, रेलवे चार्जमैन, डी.ए. सी. काम्पैलक्स, एम.टी. एस. नगर, बी. एस. एन. एल. एक्सचेंज, डिवीजनल कमिश्नर ऑफिस व  आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

11 के.वी. घास मंडी, इंडस्ट्रियल, राजा गार्डन फीडर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा जिससे जनक नगर, उजाला नगर, बड़ा बाजार, गुलाबियां मोहल्ला, चोपड़ा कॉलोनी, हरगोबिंद नगर, सत करतार एन्कलेव, बलदेव नगर और इंडस्ट्रियल राजा गार्डन व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News