ओलावृष्टि से हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी तुरंत करवाई जाए: जाखड़

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 05:51 PM (IST)

चंडीगढः कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि के कारण फसलों और किनूं के बागों के नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत विशेष गिरदावरी करवाने का अनुरोध मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंन्द्र सिंह से आज किया। यहां जारी बयान में जाखड़ ने कहा कि कल हुई बारिश, ओलावृष्टि के कारण पंजाब के कई हिस्सों और खासकर फाजिल्का जिले में फसलों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इस सम्बन्ध में जल्द गिरदावरी करवा कर नुकसान की भरपाई करने की अपील की है।

जाखड़ ने कहा कि फाजिल्का जिले के अबोहर और खूईआं सरवर खंडों के किसानों ने फसली विविधता कार्यक्रम को अपनाते हुए बड़े पैमाने पर पारंपारिक फसली चक्कर छोड़ किनूं के बाग लगाए हुए हैं और कल हुई ओलावृष्टि के कारण इन बागों का बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समय बागों में नया फल आया था जो पूरी तरह खराब हो गया। उन्होंने कहा कि बागबानों का नुकसान पारंपारिक फसलों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है इसलिए बागबानों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार को नई नीति बनाकर किसानों को पूरा मुआवजा देना चाहिए।

Mohit