जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: जाखड़

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 08:56 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जहरीली शराब के कारण हुई इक्कीस लोगों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से इस अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ तुरंत जांच मुकम्मल करके कड़ी कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है। जाखड़ आज यहां जारी बयान में मृतकों के परिवारों से सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि इस अपराध में शामिल लोगों को कांग्रेस की सरकार छोड़ेगी नही। जहरीली शराब के मामले में न्यायिक जांच के आदेश मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पहले ही दे दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि यह जांच जल्दी व समयबद्ध तरीके से पूरी हो। इस मामले में दोषियों को ऐसी सख्त सजा दी जाए ताकि आगे कोई लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की हिमाकत न कर सके। उन्होंने कहा कि शराब माफिया न केवल लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है बल्कि यह राज्य के लिए भी बड़ी क्षति का कारण बन रहा है। शराब तस्करी व नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए इन्हें तुरंत काबू किया जाए व ऐसे असामाजिक तत्वों को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाए।

Mohit