कार्ड धारक राज्य के किसी भी डिपो से ले सकेगा राशन: जाखड़

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 05:52 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज, रहेजा): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा आज स्मार्ट राशन कार्ड योजना की लांच की। जिसके तहत आज अबोहर के उपमंडल गांव खुईयां सरवर के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एक कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने अबोहर में भी इस स्कीम को लांच किया। 

इस दौरान मार्कीट कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र बिश्नोई, एस.डी.एम. जसपाल सिंह बराड, फूड सप्लाई के ए.एफ.एस.ओ. विकास बत्रा, ज्वाला सरपंच तेलीपुरा, हरप्रीत सरपंच दौलतपुरा, बलबीर दानेवालिया, मंगत सरपंच खुइंया, बाल किशन जिला परिषद मैंबर, अविनाश चंद्र व अन्य मौजूद थे। इस दौरान जाखड़ ने बताया कि इस योजना के तहत कार्ड धारक स्मार्ट राशन कार्ड के जरिए वे राज्य के किसी भी डिपो से राशन ले सकते हैं और इससे पूरा राशन न मिलने या डिपो बंद रहने की शिकायत का भी समाधान हो जाएगा।
 

Mohit