मोदी सरकार ने 20 दिन में बीस बार बढ़ाई तेल की कीमतें: जाखड़

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 08:02 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि मोदी सरकार ने पिछले बीस दिन में बीस बार डीजल व पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर साबित कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता आम लोग नहीं बल्कि बड़ी कंपनियां हैं। 

जाखड़ ने आज यहां एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार को केवल कारपोरेट घरानों की चिंता है, आम आदमी की नहीं। केंद्र ने न केवल तेल कीमतों में वृद्धि की है बल्कि सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर महंगा कर दिया है। बिना विचार विमर्श के लागू किए फैसले हमेशा ही आम लोगों, किसानों, गरीबों, दुकानदारों के लिए घातक सिद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ लाखों किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं। तेल कीमतों में वृद्धि करके आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। तेल कीमतों में वृद्धि के साथ गैस की कीमतों में वृद्धि का प्रत्येक परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। 

उन्होंने केंद्र सरकार से लोकतंत्र का सम्मान करते हुए लोगों की बात मानने तथा तेल व रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि तुरंत वापिस लेने और कृषि कानून भी बिना देरी रद्द करने की मांग की।

Mohit