राहुल के संसद में भाषण ने ला दिया राजनीति में भूकम्प

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 02:49 PM (IST)

चंडीगढ़ :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कल संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दिए गए भाषण ने देश की राजनीति में भूकम्प ला दिया है। ये विचार पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने  प्रकट किए। जाखड़ ने संसद में राहुल के भाषण के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि राजनीति में भूकम्प आ गया है।  राहुल ने नफरत व भय फैलाने वाली भाजपा व मोदी सरकार को संसद में मुंहतोड़ जवाब दे दिया। 

कांग्रेस हमेशा मूल्यों व संस्कृति की विचारधारा को बढ़ावा देती रही है, जबकि दूसरी ओर भाजपा सरकार ने देश में विभिन्न वर्गों में नफरत की भावना को बढ़ावा दिया है। राहुल ने संसद में दिखा दिया कि वह 2019 में सवा सौ करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने के लिए परिपक्व हैं। मोदी के पास राहुल द्वारा संसद में उठाए गए सवालों के जवाब नहीं थे। मोदी पुराना रटा-रटाया भाषण देकर चले गए।  

swetha