जब कैप्टन बोले, यह कांग्रेस नेता एक दिन पंजाब के CM बनेंगे

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 10:53 PM (IST)

जालन्धर(धवन): पंजाब में लोकसभा के चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं जिसको देखते हुए राज्य के चुनावी दृश्य में कई प्रकार के अजीबो-गरीब रंग-ढंग देखने को मिल रहे हैं। आज एक ऐसा ही एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम गुरदासपुर लोकसभा सीट में देखने को मिला जब पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा- ‘‘आप किसी न किसी दिन सुनील जाखड़ को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद पर देखोगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जाखड़ जैसे नेता राजनीति में कुछ न कुछ नया सीखते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि जाखड़ किसी दिन मुख्यमंत्री के पद पर  विराजमान होंगे।

लोगों को संबोधित करते समय जब मुख्यमंत्री जाखड़ को भावी मुख्यमंत्री कह रहे थे तो बीच में  टोकते हुए जाखड़ ने कहा कि वह ऐसा नहीं सोचते । इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात वह सार्वजनिक मंच से लोगों के सामने कह रहे हैं तथा इसमें पूरी सच्चाई है। कैप्टन ने आज जाखड़ के पक्ष में ऐसा महत्वपूर्ण ऐलान कर एक तीर से दो निशाने साध दिए । पहला तो कांग्रेस में उन्होंने परोक्ष रूप से जाखड़ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया भाजपा को सकते में डाल दिया ताकि लोग जाखड़ को जिताएं। मुख्यमंत्री द्वारा आज गुरदासपुर के मतदाताओं के बीच फैंके गए सियासी पासे का क्या असर पड़ता है यह तो 23 को चुनावी नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा परन्तु गुरदासपुर के कांग्रेसियों में मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई। 

Vaneet