नवांशहर में सन्नी देओल ने बांटा लंगर, किसानों ने की खूब तारीफ

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 05:26 PM (IST)

नवांशहर (जोबनप्रीत): गुरदासपुर से भाजपा के संसद मैंबर सन्नी देओल को पंजाब के लोग और किसान इन दिनों पंजाब में ढूंढ रहे हैं कि वह कब पंजाब के हक में बोलेंगे लेकिन सोमवार को सन्नी देओल पंजाब के नवांशहर जिले में देखने को मिले।

दरअसल किसान जत्थेबंदियों द्वारा नवांशहर के रिलाइंस स्मार्ट सुपर स्टोर के बाहर धरना लगाया था। इस धरने के दौरान एक नौजवान लंगर लेकर पहुंचा। उक्त नौजवान का असली नाम सन्नी देओल था। 



इतना ही नहीं बल्कि उसके भाई का नाम भी बॉबी देओल ही निकला। धरने के दौरान किसानों ने लंगर की सेवा करने पहुंचे इस नौजवान की बेहर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पंजाब का असली सन्नी देओल तो यह है जबकि संसद मैंबर सन्नी देओल मोदी का चमचा है। इसके साथ ही किसानों ने पंजाबी सूफी गायक हंसराज हंस पर भी तंज कसी।


 

Mohit