Video: सनी देओल की खुली नींद, 5 महीनों के बाद भेजा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामान

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 04:57 PM (IST)

पठानकोट(कमल): चुनाव जीत कर मुम्बई का रूख करने वाले सनी देओल को लॉकडाऊन लगने के पांच महीनों बाद आखिरकार अपने हलका निवासियों की याद आ ही गई। जानकारी मुताबिक सनी देओल ने पांच महीनों बाद अपने हलके के सिविल अस्पतालों को कोरोना के साथ लडऩे का जरूरी सामान भेजा, जिसमें 1000 पी.पी.ई. किट, 1000 मास्क और 1000 बैडशीट्स शामिल हैं। बता दें कि कोरोना को पंजाब में फैले तकरीबन पांच महीने हो चुके हैं। 

हलके के लोगों को जिस समय मदद की जरूरत थी सनी देओल कहीं भी दिखाई नहीं दिए। परन्तु अब पांच महीनों के बाद आखिरकार उनकी नींद खुल ही गई और उनको अपने हलके के लोगों का हाल जानने का ख्याल आ ही गया। दूसरी तरफ पठानकोट सिविल अस्पताल प्रशासन ने इस मदद के लिए सनी देओल का धन्यवाद किया है पर लोग अभी भी यही सोच रहे हैं कि सांसद साहब उनका हाल जानने कब आएंगे। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह कोरोना वायरस के साथ लडऩे के लिए जरूरी सामान सनी देओल ने धीरे-धीरे भिजवा दिया उसी तरह खुद सनी देओल भी अगले हफ्ते तक पठानकोट हलके की जनता के साथ रू-ब-रू हो सकते हैं। 

Vaneet