किसान आंदोलन को लेकर सन्नी देओल की चुप्पी पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर कर रहे है ट्रोल

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 03:14 PM (IST)

गुरदासपुर: खेती कानून को लेकर दिल्ली में किसानों की तरफ से लगातार संघर्ष किया जा रहा है। किसानों के इस संघर्ष को विदेशों में भी समर्थन मिल रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी किसानों का पूरा समर्थन कर रही है लेकिन बॉलीवुड अदाकार और गुरदासपुर से सांसद सन्नी देओल ने किसानी संघर्ष को लेकर चुप्पी साधी हुई है। इसके चलते लोगों की तरफ से उनके ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली जा रही है। 

PunjabKesari

कोरोना पॉजिटिव ट्वीट पर लोग कर रहे हैं ट्रोल 
बता दें कि सांसद सन्नी देओल ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते फ़िलहाल वह क्वारंटाइन हैं। इसके बाद उनकी तरफ से कोई भी ट्वीट नहीं किया गया। लोग इसी ट्वीट पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

PunjabKesari

सन्नी देओल के अलावा उनके पिता धर्मेंद्र भी लोगों के निशाने पर
किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीट करने पर कंगना रनौत भी पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर लोगों से खरी-खरी सुन रही है।

PunjabKesari

सन्नी के अलावा उनके पिता धर्मेंद्र को भी लोगों ने अपने निशाने पर लिया है क्योंकि उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। हालांकि उसके बाद धर्मेंद्र ने स्पष्ट किया है कि वह किसानों की मांगों और उनके आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News