कृषि ओर्डीनैंस के पास होने पर सनी देओल का 'Tweet', कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 02:15 PM (IST)

पठानकोट: पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र की तरफ से 5 जून को जारी किए तीन ओडीनैंसों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सप्ताह संसद का मानसून सैशन शुरू होने के बाद सरकार ने इन ओडीनैंसों को बदलने के लिए तीन बिल पेश किए हैं, जो गुरूवार को लोकसभा में पास कर दिए गए। 

ओर्डीनैंस के पास होने पर गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने ट्वीट करते लिखा..भारत सरकार ने इस बात को मान्यता दी है कि किसान बेहतर मूल्य पर अपने कृषि उत्पाद को अपनी पसंद के स्थान पर बेच सकते हैं, जिसके साथ संभावित खरीददारों की संख्या में बढ़ौतरी होगी। बता दें कि हरसिमरत बादल ने इस बिल के विरोध में इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा है कि किसान विरोधी ओर्डीनैंस और कानून के विरोध में मैं केंद्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा दे दिया है। मुझे मान है कि मैं किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन बनकर खड़ी हूं। 

Vaneet