सन्नी देओल ने कैप्टन को लिखा पत्र, जहरीली शराब मामले में की यह मांग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 09:22 AM (IST)

पठानकोट(शारदा) : गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं सिने स्टॉर सन्नी देओल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि सारा देश पंजाब में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों से दुखी एवं स्तब्ध है। इस घटना में 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान से हाथ धो लिया है, जो इस बात का परिचायक है कि पंजाब में सुरक्षा एजैंसियां अपनी इंटैलीजैंस में असफल रही हैं।

उन्होंने जहरीली शराब का कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों, जो कथित रूप से सत्ता पक्ष के कुछ शक्तिशाली नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से इस सारे कार्य को अंजाम देते आ रहे थे, के बारे में मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुए कहा कि पिछले साल बटाला नगर के बीचो-बीच स्थित एक अवैध पटाखा फैक्टरी में बड़ा विस्फोट होने से कई जानें गई थीं, उसके पीछे भी कुछ अधिकारियों ने बहुत ही गंभीर चूक की थी। इस बार भी जो मीडिया से रिपोर्ट आई है कि इस अवैध शराब माफिया का किंगपिन बटाला में पिछले काफी लम्बे समय से सक्रिय है। यह बात हज्म नहीं हो रही कि वह अपना काम निर्भीक होकर कथित रूप से कुछ अधिकारियों या नेताओं की छत्रछाया के बिना कर रहा होगा। 

इस घटना से यह भी संदेश गया है कि कानून को लागू करने वाली एजैंसियां कुछ राजनेताओं के साथ मिलीभगत से काम कर रही हैं और निश्चित रूप से इसे आर्थिक लाभ होता होगा और लोगों की जिनका कोई कसूर नहीं है उनकी जानें जा रही हैं। श्रीमान मुख्यमंत्री जी आपने जो मैजिस्ट्रेट इंक्वायरी के आदेश दिए हैं वह एक तरह का घटना से ध्यान हटाने के समान है। जब तक दोषियों और जिन अधिकारियों की गलती से यह संभव हो पाया है उन पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक बात नहीं बनेगी। इसलिए आपसे अनुरोध है कि कम से कम इस बार सख्त आदेश आपकी तरफ से जारी होने चाहिएं जिसके चलते प्रदेश का प्रशासन जागे और इस बात को सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति जो अवैध शराब के कार्यों में संलिप्त है या नशे के कारोबार को अंजाम देता आ रहा है, को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए, तभी पंजाब की जनता में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News