Jalandhar: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर अलौकिक नगर कीर्तन का आयोजन
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 03:18 PM (IST)

जालंधर (सोनू): प्रथम पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाशोत्सव 27 नवंबर को श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आज जालंधर शहर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। सुंदर पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर गुरु साहिब की अरदास और जयकारों की गूंज के साथ नगर कीर्तन का शुभारम्भ किया गया।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू हुआ और एसडी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री रेलवे रोड, मंडी फैंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन, लव-कुश चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अड्डा होशियारपुर चौक, माई हीरां गेट, भगवान वाल्मिकी गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मिकी चौक (ज्योति चौक), रणक बाजार, लव-कुश चौक (मिलाप चौक) गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन पहुंचकर समाप्त होगी। श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व को लेकर शनिवार को शहर में आयोजित विशाल नगर कीर्तन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने 21 प्वाइंट से रूट डायवर्ट किया है। नगर कीर्तन मार्ग पर किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं होगी।
एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चहल ने बताया कि नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे, जिसके चलते शनिवार सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक 21 प्वाइंट से रूट डायवर्ट किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर कीर्तन के लिए डायवर्ट किए गए रूट का ही इस्तेमाल किया जाए ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा न हो। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 जारी किया है।
इन प्वाइंटों से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया
मदन फ्लोर मिल चौक, अलास्का चौक, टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन, एकहरी पुली, दोमोरिया पुल, किशनपुरा चौक/रेलवे फाटक, दोआबा चौक/रेलवे फाटक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, चिकचिक चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, फुटबॉल चौक, टी-प्वाइंट शक्ति नगर, डॉ. भीम राव अंबेडकर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली (फूलों वाला चौक), प्लाजा चौक, श्री राम चौक, लव-कुश चौक, शास्त्री मार्केट चौक।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here