सप्लीमैंट्री परीक्षा के रोल नंबर PSEB की वैबसाइट पर अपलोड

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 08:22 AM (IST)

मोहाली( नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जा रही सप्लीमैंट्री परीक्षा जोकि 24 जुलाई से शुरू हो रही है, के लिए संबंधित परीक्षार्थियों के रोल नंबर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड किए जा चुके  हैं। वह विद्यार्थी बोर्ड की वैबसाइट से ही रोल नंबर डाऊनलोड कर सकते हैं। 

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षार्थियों को रोल नंबर के विवरणों में या रोल नंबर स्लिप में अगर कोई गलती मिलती है तो वह संबंधित दस्तावेज और फीस आदि सबूत मुख्य दफ्तर में जमा करवा कर भी रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं। रैगुलर विद्यार्थियों के लिए दाखिला शैड्यूल की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ाई  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के साथ संबंधित सरकारी, एडिड, एफीलिएटिड और एसोसिएटिड स्कूल प्रमुखों और पंजाब राज्य के समूह विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि बोर्ड द्वारा दाखिला साल 2019-20 के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूलों में दाखिला लेने वाले रैगुलर विद्यार्थियों के लिए दाखिला शैड्यूल की निर्धारित 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई की गई है।

swetha