सिमरनजीत मान की पगड़ी उतारने के मामले पर भड़के समर्थक, की यह मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 03:28 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): हाल ही में शहीद भगत सिंह के नाम पर सांसद सिमरनजीत सिंह मान द्वारा की गई टिप्पणी विवादों से घिरी हुई है। सिमरनजीत सिंह मान का कहना है कि वह भगत सिंह को शहीद नहीं मानते हैं। इसी के चलते अमृतसर में भगत सिंह के चाहने वालों में इस बयान को लेकर काफी गुस्सा पाया जा रहा था। बीते दिनों 'आप' के एक नेता ने सिमरजीत सिंह मान की पगड़ी उतारने वाले को 5 लाख का ईनाम देने की बात कही थी जिसके बाद शिरोमणि अकाली दल अमृतसर में भी खूब गुस्सा पाया जा रहा है। उन्होंने अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मांग पत्र दिया है। 

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे सिमरनजीत सिंह मान के बयान से सहमत हैं और  भगत सिंह को शहीद का दर्जा नहीं देते हैं। सिख राष्ट्र के लिए शहीद संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले, सुखा-जिंदा और सतवंत सिंह और बेअंत सिंह और गदरी बाबा हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह द्वारा अवैध रूप से दो लोगों की हत्या की थी और सभा में बम फेंका गया था इसलिए सिख समुदाय भगत सिंह को शहीद का दर्जा नहीं देगा और जिस व्यक्ति ने सिमरनजीत सिंह मान की पगड़ी उतारने की बात कही है उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए जिसके लिए वे मांग पत्र देने आए हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने आए हैं।

वहीं एडिशनल डिप्टी कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने मांग पत्र मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के नेताओं ने उन्हें मांग पत्र दिया है और उनका मांग पत्र संबंधित अधिकारियों को दिया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई उचित कार्रवाई की जाएगी।

जिक्रयोग्य है कि बीती रात उस शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी थी। उनका कहना है कि सिमरजीत सिंह मान की पगड़ी उतारने के बयान से सिखों के दिलों में काफी गुस्सा है। वह अपने उस बयान से माफी मांगता है। वहीं दूसरी ओर सिमरजीत सिंह मान द्वारा भगत सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद दिल्ली की भाजपा महिला नेता ने संगरूर से सांसद सिमरजीत सिंह मान के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila