बिक्रम मजीठिया की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए सख्त निर्देश
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 12:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क : ड्रग तस्करी के मामले में फंसे बिक्रम मजीठिया के मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता बिक्रम मजीठिया को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज बिक्रम मजीठिया के केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है, जिसमें कोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, बिक्रम सिंह मजीठिया एसआईटी (SIT) के बारे में मीडिया में कुछ नहीं बोल सकते और न ही वह SIT के किसी मेंबर के बारे में मीडिया में कुछ बोलेंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि, जब भी SIT बिक्रम मजीठिया को जांच के लिए बुलाएगी उन्हें तुरन्त हाजिर होना पड़ेगा। अगर बिक्रम मजीठिया SIT के साथ सहयोग नहीं करेंगे तो कोर्ट के पास उनकी जमानत को रद्द करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here