नानक शाह फकीर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला निंदनीय : लोंगोवाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 08:27 AM (IST)

बीजा (बिपन): माता गंगा खालसा कालेज में दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष गोबिन्द सिंह लौंगोवाल का कहना था कि सुप्रीमकोर्ट का फैसला निंदनीय है, सुप्रीमकोर्ट के फैसले से सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और एस.जी.पी.सी. की तरफ से पहले भी नानक शाह फकीर फिल्म पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखे जा चुके हैं। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से भी इस फिल्म पर रोक लगाने के हुक्म जारी किए जा चुके हैं। श्री अकालतख्त साहिब हमारे लिए सर्वोत्तम है, हम भारत और पंजाब सरकार से यही अपील करते हैं कि सिखों की भावनाओं को मुख्य रख कर इस फिल्म पर फैसला लिया जाए, फिल्म को पहले हरी झंडी दिए जाने पर लौंगोवाल का कहना था कि यह मेरे अध्यक्ष बनने से पहले की बात है। जब ये सब मामला हमारे संज्ञान में आया तो सर्वसम्मति से इस फिल्म पर रोक लगाने का फैसला लिया गया।


उन्होंने सिखों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए सैंसर बोर्ड में  एस.जी.पी.सी. के 2 प्रतिनिधि भी होने चाहिएं ताकि सिखों की भावनाओं का ख्याल भी रखा जाए। पूर्व एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर से विवाद पर लौंगोवाल ने कहा कि वह सूझवान व्यक्ति हैं बाकि हमने जो फैसले लिए हैं वह सर्वसम्मति से लिए हैं। इस मौके पर एस.जी.पी.सी. उपाध्यक्ष हरपाल सिंह जल्हा, दविंदर सिंह खटरा एस.जी.पी.सी. मैंबर, रघुवीर सिंह सहरनमाजरा एस.जी.पी.सी. मैंबर व जोगिन्दर सिंह आदि मौजूद थे।

Sonia Goswami