सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सी.जे.आई. महाभियोग नोटिस मामला

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति द्वारा प्रधान न्यायाधीश (सी.जे. आई.) दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज किए जाने को चुनौती देने वाली विपक्षी सांसदों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने अधिवक्ताओं से कहा कि वे कल उसके समक्ष आएं, तभी इस मुद्दे को देखेंगे।

 

यह याचिका दायर करने वाले सांसदों में पंजाब से कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा और गुजरात से अमी हर्षदराय याज्ञनिक शामिल हैं। वहीं सांसदों की याचिका पर सुनवाई के लिए 5 सदस्यीय संविधान पीठ गठित कर दी गई है। यह संविधान पीठ कल इस याचिका पर सुनवाई करेगी।

 

गौरतलब है कि सभापति ने यह कहते हुए नोटिस खारिज कर दिया था कि न्यायमूर्ति मिश्रा के खिलाफ किसी प्रकार के कदाचार की पुष्टि नहीं हुई है। सभापति की इसी व्यवस्था को विपक्ष के 2 सांसदों ने न्यायालय में चुनौती दी है। महाभियोग नोटिस पर हस्ताक्षर करने वाले सांसदों में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पीठ से तत्काल सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया। 

swetha