मालेरकोटला के सूरज ने 3 लोगों की जिंदगी में भरी 'रौशनी'

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़ (साजन): मालेरकोटला के 21 वर्षीय युवक सूरज की एक्सीडैंट में मौत हो गई लेकिन परिजनों ने इस दुख की घड़ी में भी उसके अंगदान करने का फैसला किया जिसकी बदौलत 3 अन्य लोगों की जिंदगी बच गई। सूरज की किडनी, पैंक्रीयाज और लीवर 3 अन्य मरीजों के काम आ गए। जिन मरीजों में यह अंग लगाए गए उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। 2-4 दिनों बाद ही पता चल पाएगा कि वे पेशैंट कैसा रिस्पांड कर रहे हैं।

28 अप्रैल की रात सूरज एक कार से टक्कर के बाद कोमा में चला गया था। राजिंद्रा हॉस्पिटल में उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया। 29 अप्रैल को उसे पी.जी.आई. लाया गया था। 1 मई को सूरज को आई.सी.यू. में शिफ्ट किया गया लेकिन सूरज की कंडीशन खराब होती चली गई। पी.जी.आई. की इंटर्नल कमेटी ने 5 मई को सुबह करीब 11 बजे उसे ब्रेन डैड घोषित कर दिया था। 

Anjna