CPS सुरेश कुमार नियुक्ति मामले में पूर्व मंत्री पी. चिदम्बरम हुए पेश, बहस के लिए मांगे 2 घंटे

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 10:15 PM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के चीफ प्रिंसीपल सैक्रेटरी (सी.पी.एस.) सुरेश कुमार की नियुक्ति मामले में सिंगल बैंच के फैसले के खिलाफ सरकार की अपील पर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम पेश हुए। 

 

हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच में उन्होंने कहा कि बहस के लिए कम से कम 2 घंटे चाहिएं। ऐसे में हाईकोर्ट ने सुनवाई 11 जुलाई तय की है। वहीं, नियुक्ति को चुनौती देने वाले मोहाली के रमनदीप सिंह के वकील ने छोटी तारीख की मांग की क्योंकि सुरेश कुमार पद पर बने हुए हैं। इससे पहले अन्य डिवीजन बैंच ने सिंगल बैंच के आदेशों पर रोक लगाते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टता मामला जनहित से जुड़ा प्रतीत होता है जिस पर सिंगल बैंच फैसला नहीं ले सकता। सिंगल बैंच ने नियुक्ति को कानूनी रूप से गलत बताया था जिसे सरकार ने डिवीजन बैंच में चुनौती दी थी।

Vaneet