पूर्व मंत्री राणा गुरजीत की CM के प्रिंसिपल सेक्रटरी को धमकी!

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 02:41 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मुख्य /प्रमुख सचिव सुरेश कुमार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत ने सीधी धमकी दी है। प्री-बजट बैठक में राणा ने आरोप लगाया कि सुरेश कुमार की वजह से उनका मंत्री पद छिन गया। उन्होंने कहा कि जब उनका समय आएगा तो वह देख लेंगे। बैठक दौरान राणा गुरजीत और सुरेश कुमार आमने-सामने भी हो गए।

दरअसल एक विधायक ने कर्ज माफी का मुद्दा उठाया , जिसमें आरोप लगाया गया कि कर्ज माफी का अधिक लाभ शिरोमणि अकाली दल से जुड़े हुए लोगों को हुआ। इस बात पर राणा गुरजीत ने कहा कि ऐसे किसानों का भी कर्ज माफ हुआ, जो कि सर्टिफिकेट लेने ही नहीं पहुंचे थे। जिस पर सुरेश कुमार ने जवाब दिया कि कर्ज माफी की सूची पहले ही हलके में भेज दी जाती है। इसके बाद बात बढ़ गई और आखिर में राणा गुरजीत ने सुरेश कुमार पर आरोप लगाते हुए उनको धमकी दे दी।

Anjna