अकाली दल की तरफ से सुरजीत सिंह रखड़ा नहीं लड़ेंगे चुनाव, BJP में जाने बारे दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 04:11 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुरजीत सिंह रखड़ा ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह अकाली दल की तरफ से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनका कहना है कि हर चुनाव खुद लड़ने से गाड़ी नहीं चलती और व्यक्ति को एक समय पर आकर खुद ही पीछे हट जाना चाहिए। 

आपको बता दें कि अकाली दल द्वारा सुरजीत सिंह रखड़ा को पटियाला लोकसभा सीट से मैदान में उतारने पर चर्चाएं चल रही था। इस सीट पर आम आदमी पार्टी द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह भाजपा से परनीत कौर चुनाव मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस द्वारा इस सीट से डॉ. धर्मवीर गांधी को चुनाव मैदान में उतारने की चर्चाएं है। 

ऐसे में सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि अकाली दल का जो भी नेता इस सीट से चुनाव लड़ेगा, वह अन्य पार्टियों के नेताओं से मजबूत होगा। उन्होंने अकाली दल के उम्मीदवार की 100 फीसदी जीत हासिल करने का दावा किया है। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बोलते हुए सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि मैं जब से पैदा हुआ हूं तब से अकाली दल का हूं और अकाली दल में ही रहूंगा।

Content Writer

Vatika