किसान आंदोलनः PM मोदी से मुलाकात के बाद ज्याणी का सामने आया बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों के मामलों संबंधित गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के भाजपा नेता सुरजीत ज्याणी और हरजीत सिंह ग्रेवाल के साथ मुलाकात की थी।

प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते भाजपा नेता सुरजीत ज्याणी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों का भला चाहते हैं लेकिन किसान जत्थेबंदियां एक बात मान लें कि 40 लोगों के बीच बातचीत होनी संभव नहीं है, इसलिए वह अपने नेता चुने, जो आगे होकर किसानी मामलों को केंद्र सरकार के सामने रख सकें।

उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बातचीत करने के लिए जब सरकार तैयार है तो किसानों को अपनी जिद्द  छोड़ देनी चाहिए। ज्याणी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ किसानों का भला चाहते हैं और उनके भले के लिए ही यह बिल लाए गए हैं जिससे किसानों की आमदन दोगुनी की जा सके। किसानों को यह भ्रम है कि अडानी -अंबानी उनके हितों पर डाका मार लेंगे। यह कंपनियां तो पहले ही कह चुकी हैं कि उनका कृषि के साथ कोई लेने -देने नहीं है।
 

Vatika