पिस्तौल के बल पर हुई लाखों की लूट के मामले में हुआ हैरानीजनक खुलासा

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 11:39 AM (IST)

मोगा : मैहना पुलिस ने पिस्तौल के बल पर अज्ञात लुटेरों द्वारा 1.87 लाख रुपए की नकदी व मोबाइल फोन छीनने का ड्रामा रचने वाला फाइनेंस कंपनी में फील्ड अधिकारी पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान खुद ही अपने जाल में फंस गया और उसने कहा कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर लूटपाट की मनघड़ंत कहानी बनाई थी। पुलिस ने उक्त घटना का चौबीस घंटे के अंदर ही पर्दाफाश करते हुए कथित आरोपी गुरभेज सिंह तथा उसके भाई अंग्रेज सिंह दोनों निवासी गांव रखड़ी खुशहाल सिंह फिरोजपुर को काबू करके 1 लाख 87 हजार रुपए की नकदी बरामद कर ली है, जो उन्होंने मिलीभगत करके घटनास्थल के नजदीक ही छुपाकर रखी थी।

थाना मैहना के प्रभारी इंस्पेक्टर जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जे. ऐलनचेलियन के निर्देशों पर लूटपाट की घटना के मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि उक्त घटना कथित आरोपी गुरभेज सिंह ने ही रची है। थाना प्रभारी ने बताया कि गत दिवस गुरभेज सिंह ने मैहना पुलिस को बताया कि वह एल.एंड.टी. फाइनैंस कंपनी जीरा रोड मोगा में फील्ड अधिकारी के तौर पर तैनात है और जब वह 5 मई को गांव तलवंडी भंगेरियां तथा अन्य गांवों में कंपनी द्वारा दिए गए कर्जे की किश्तें एकत्रित करने के बाद अपने मोटरसाइकिल पर वापस मेन जी.टी. रोड से लौहारा वाली सड़क पर अपने मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तो जैसे ही वह तलवंडी भंगेरियां स्कूल के पास पहुंचा, तो दो मोटरसाइकिलों पर तैनात 4 अज्ञात लुटेरों ने जिनके मुंह बंधे हुए थे, उसको घेर लिया और पिस्तौल के बल पर उसके पास से पैसों वाला बैग जिसमें उगराही के 1 लाख 87 हजार रुपए नकद थे, के अलावा उसका मोबाइल फोन तथा रसीद काटने वाली मशीन लेकर फरार हो गए।

इस पर मैंने तुरंत इसकी जानकारी फील्ड अधिकारी जगजीत सिंह को दी, जिन्होंने इस घटना के संबंध में ब्रांच मैनेजर अमनदीप सिंह को बताया, तो वह मेरे पास पहुंचे और हम दोनों ही थाना मैहना में इस घटना की जानकारी देने के लिए आए।

सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालने पर हुआ शक

थाना प्रभारी जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि लूटपाट की घटना की जानकारी मिलने पर डी.एस.पी. धर्मकोट रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मेरे अलावा सहायक थानेदार दविन्द्रजीत सिंह, हवलदार जगसीर सिंह, हवलदार हरविन्द्र सिंह, हवलदार गुरप्रीत सिंह अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के अलावा गांव तलवंडी भंगेरियां में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला। जिस पर हमें शंका हुई, तो हमने गुरभेज सिंह को पूछताछ हेतू हिरासत में लिया और जब बारीकी से जांच कर पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने कहा कि मैंने अपने भाई अंग्रेज सिंह के साथ मिलकर लूटपाट की मनघड़ंत कहानी को अंजाम दिया है।

इस पर हमने तुरंत उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के नजदीक ही झाड़ियों में छुपाकर रखे 1 लाख 87 हजार रुपए बरामद करने के अलावा उसके भाई अंग्रेज सिंह को भी हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि दोनों कथित आरोपियों के खिलाफ थाना मैहना में मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि इस तरह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अपने भाई संग मिलकर लूटपाट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने के मामले का पर्दाफाश किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash