Coronavirus: सर्वे में खुलासा, 27.7% पंजाबी बीमार होकर हुए ठीक

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 08:41 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के चलते पंजाब के कंटेनमेंट जोन में बड़ा सर्वे हुआ, जिसमें हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। 

पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना महामारी को लेकर एक सर्वे करवाया गया, जिसमें सामने निकल कर आया है कि 27.7% लोग कोरोना से बीमार होकर ठीक हो चुके हैं। इस दौरान बड़ी बात यह है कि टैस्ट में पता चला कि इनके शरीर में एंटी बॉडी सेल व्यक्तिव है जोकि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही बनते हैं।

5 जगह जहां पर सर्वे हुआ उनमें अमृतसर, लुधियाना, मोहाली, पटियाला और जालंधर शामिल हैं। जिसमें अमृतसर में सबसे ज्यादा 40%, लुधियाना में 35.6%, मोहाली 33.2% , पटियाला 19.2% और जालंधर में 10.8% लोग वह है जिनमें एंटी बॉडी सेल एक्टिव पाए गए हैं। जिनके बारे में टैस्ट में पता चला कि इन्हें कोरोना हुआ भी और यह ठीक भी हो गए।

Mohit