सुषमा स्वराज की मौत के साथ टूटी कई लोगों की उम्मीदें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 05:35 PM (IST)

फरीदकोट (जागतार): भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। राजकीय सम्मान के साथ उनका लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। 


सुषमा के चाहने वाले लोगों से उनकी मौत का दुख देखा नहीं जा रहा। उनसे कई लोगों को खास उम्मीदें थी, ऐसी ही एक उम्मीद फरीदकोट के एक नौजवान अमरीक सिंह को भी थी। दरअसल, उसके पिता 1971 की लड़ाई में बंदी बनाए जाने के बाद पाक की कोट लखपत जेल में बंद हैं, जिनकी रिहाई के संबंध में वह सुषमा से कई बार मिले थे। 

अमरीक ने बताया कि कई बार उन्होंने पिता की रिहाई करवाने की कोशिश करने का पूरा भरोसा भी दिया था लेकिन उनके निधन से यह उम्मीद अधूरी ही रह गई। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं।

Vatika