जेल में हवालाती की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 02:13 PM (IST)

संगरूर(बेदी): जिला जेल संगरूर में एक  हवालाती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है । वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। 

जानकारी के अनुसार पातड़ा के राम कुमार नाई का बेटा प्रमोद कुमार मुनक थाने में 420 के मामले में बंद था। परिजनों ने बताया कि वह 2 दिन पहले पेशी के दौरान उससे मिलने गए थे वहां पर उसने बताया था कि जेल में उस पर बहुत अत्याचार हो रहा है। उसने कहा कि मेरी किसी भी तरह जमानत करवा लो नहीं तो मुझे मार डालेंगे। आज सुबह जेल से फोन आया कि आपके बेटे की बीमार होने के कारण मौत हो गई है जबकि उनके बेटे की आंख   पर जख्मों के निशान भी हैं । उन्होंने आशंका जताई कि उनके बेटे की बीमार होने से मौत नहीं हुई उसकी हत्या हुई है। जेल में बंद कैदियों ने बताया कि उसे बड़ी बेरहमी से पीटा गया जिस कारण उसकी मौत हो गई।
 

Punjab Kesari