गुरदासपुर के गांव में देखे गए 2 संदिग्ध ड्रोन, सेना व पुलिस अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 01:35 PM (IST)

गुरदासपुर: गुरदासपुर के गांव जगोचक टांडा में रविवार रात को एक संदिग्ध ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद से भारतीय सेना और पुलिस अलर्ट हो गई है और गांव में पहुंचकर जांच कर रही हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक भारत-पाक सरहद से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगोचक टांडा के पंच कुलदीप ने बताया कि रात को वह अपने मकान की छत पर था तो उसने गांव के ऊपर एक ड्रोन उड़ते हुए देखा। ड्रोन कुछ देर बाद वहां से गायब हो गया। इसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने इसकी जानकारी सेना को दी। सोमवार की सुबह फिर से ड्रोन गांव के ऊपर ही दिखाई दिया।

ड्रोन एक बार नहीं दो बार दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस व सेना की टीम गांव में रात से ही तैनात थी। पुलिस व सेना ने गांव के आसपास तलाश अभियान चलाया है। अभी तक न ही ड्रोन मिला है न ही ड्रोन का कोई सुराग। हालांकि अभी तक किसी का आधिकारिक बयान भी नहीं आया है। 

 

Vaneet