कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 09:33 AM (IST)

पट्टी(सौरभ): पट्टी के अस्पताल में कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज को भर्ती करवाया गया है, जहां से उसे तरनतारन के लिए रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पट्टी के वार्ड नंबर 19 की जसविंदर कौर (36) पत्नी कुलवंत सिंह को तीन चार दिनों से तेज बुखार था और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।
बताया जा रहा है कि जसविंदर कौर की माता जसबीर कौर श्री आनंदपुर साहिब के होला-मोहल्ला में गई थी। जसविंदर कौर की माता जी तो ठीक-ठाक है लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही है। फिलहाल संदिग्ध महिला की अभी जांच की जा रही है।