बरनाला में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज आया सामने

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 10:58 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): बरनाला में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है। उसको सिविल अस्पताल में दाखिल करके उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। बरनाला वासी एक व्यक्ति दुबई गया हुआ था व गत दिनों ही वह वापस बरनाला आया था, उसको बुखार व पेट दर्द हुआ। उसके पारिवारिक सदस्य उसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले आए।

कोरोना का संदिग्ध मरीज लगने के कारण डाक्टरों ने उसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल के स्पैशल वार्ड में दाखिल कर लिया। इस संबंधी बातचीत करते हुए सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. व जिला सेहत विभाग के अधिकारी ज्योति कौशल ने बताया कि मरीज को डाक्टरों की विशेष निगरानी में रखा जा रहा है। उसके पारिवारिक मैंबरों को घर भेज दिया गया है, परंतु उनको भी 14 दिनों तक डाक्टरों की देखरेख में ही रखा जाएगा। मरीज का सैंपल लेकर लैबोरेटरी में टैस्ट के लिए भेजा जा रहा है। टैस्ट की रिपोर्ट के बाद ही इस संबंधी कुछ कहा जा सकता है।

Edited By

Sunita sarangal