ओहनू 8 कहे सी 5 फड़ा गया...सस्पेंड DIG हरचरण सिंह भुल्लर की फोन रिकॉर्डिंग आई सामने
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 07:49 PM (IST)
पंजाब डेस्क : सस्पेंड DIG हरचरण सिंह भुल्लर की फोन रिकार्डिंग सामने आई है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 8 लाख रुपये के रिश्वत केस में बिचौलिए कृष्णा शारदा और पंजाब के सस्पेंड DIG हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। इस केस में एक नई रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिससे भुल्लर का रोल कन्फर्म हुआ है।
इस रिकॉर्डिंग में भुल्लर और कृष्णा के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर बातचीत हुई थी। इसमें कृष्णा भुल्लर से कहता है कि 'हैलो सर, ओहनू 9 कहे सी और 5 फड़ा गया है जी..। इसके बाद भुल्लर ने कहा कि, '' पहला उरे आ, फेर गल करांगे, औहनू नाल लेके आ, किथे आ... तू पहला पैसे लेकर मेरे कोल आए,ते ओहनू ना ले आ। उसे बताया गया था कि 8, 5 पकड़े गए...' इस पर भुल्लर कहता हुआ सुनाई दिया 'पहले पैसे मेरे पास लाओ, उसे साथ लाओ फिर बात करेंगे'। इस बातचीत से यह साफ हो गया कि भुल्लर ने रिश्वत मांगी थी। भुल्लर ने 8 लाख रुपये मांगे थे, हालांकि शिकायत करने वाले ने बिचौलिए को 5 लाख रुपये दे दिए थे।
रिश्वत के पैसे लेकर ऑफ़िस बुलाने पर CBI ने बिचौलिए को गिरफ़्तार कर लिया था, जिसके आधार पर बाद में भुल्लर को भी गिरफ़्तार कर लिया गया। CBI ने जांच के दौरान भुल्लर के घर से 6 से 7 करोड़ रुपये कैश भी बरामद किया है। इसके अलावा कृष्णा के घर से मिली डायरी में कई दूसरे अधिकारियों के नाम भी हैं, जिनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

