मंत्री आशु ने अपनाई अनूठी रणनीति, छोटे डिपो मालिकों को मिलेगी बड़ी राहत

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 12:14 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): पंजाब भर के राशन डिपुओं पर एक समान नीले कार्ड धारक न लगे होने के कारण परेशानियों से जूझ रहे छोटे डिपो मालिकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है, क्योंकि इस मामले में पंजाब केसरी द्वारा विगत दिनों प्रमुखता से प्रकाशित किए गए समाचार दबंग डिपो मालिकों की मजबूत पकड़ के आगे बेबस है।

विभागीय अधिकारी शीर्षक समाचार के माध्यम से कैप्टन सरकार को डिपो होल्डरों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया है कि कैसे सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद प्रत्येक डिपो मालिक को अधिकारियों द्वारा एक समान नीले कार्ड मुहैया नहीं करवाए जा रहे हैं। इस कारण अधिकतर डिपो होल्डर अपने बाप-दादा द्वारा चलाए जा रहे राशन डिपुओं से किनारा करते जा रहे हैं क्योंकि अधिकारियों द्वारा कार्डों को लेकर अपनाई जा रही दोहरी पालिसी के कारण उन्हें भर पेट खाना तक भी नसीब नहीं हो रहा है। पंजाब केसरी द्वारा प्रमुखता से उठाए गए इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने विभाग के सभी आलाधिकारियों को दो टूक शब्दों में निर्देश जारी किए हैं कि वह पंजाब भर में चल रहे डिपुओं पर एक समान नीले कार्ड धारकों को जोड़ें ताकि सभी डीलर्स को रोटी कमाने के लिए पहले से कहीं बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकें।

यहां बताना अनिवार्य होगा कि पंजाब भर में सियासी रसूख रखने वाले अधिकतर दबंग डिपो मालिक विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर दबाव बनाकर अथवा आपसी सांठगांठ कर अपने डिपुओं पर अन्य दूसरे डिपुओं के मुकाबले कई गुना अधिक नीले कार्ड्स अटैच कर कार्डों पर मिलने वाले सरकारी अनाज की कालाबाजारी कर अपनी तिजोरियां भरते रहे हैं। निवर्तमान अकाली-भाजपा सरकार ने एक नोटीफिकेशन जारी कर प्रत्येक डिपो को एक समान नीले कार्ड लगाने संबंधी विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे, मगर सरकार के उक्त आदेशों को अधिकारियों ने जमीनी हकीकत में बदलने की जगह धुएं में उड़ा दिया।  सरकार की पालिसी के मुताबिक जिस इलाके में डिपो पर 300 से अधिक कार्ड दर्ज होते हैं वहां पर नया डिपो खोला जा सकता है परंतु रसूखदार डिपो मालिक अपने इलाके में या तो नया डिपो खुलने नहीं देते या फिर अपने ही किसी पारिवारिक सदस्य के नाम पर डिपो अलाट करा लेते हैं जोकि सीधे-सीधे नियमों से खिलवाड़ है क्योंकि एक ही परिवार के 2 सदस्यों को डिपो अलाट नहीं किए जा सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News