बाज नहीं आ रहा Pakistan! पंजाब में बॉर्डर के पास संदिग्ध ड्रोन बरामद
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 01:08 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बी. ओ. पी. रोषा, जो ब्लॉक कलानोर के अधीन आता है, के नजदीक देर शाम एक किसान के खेत में पाकिस्तानी ड्रोन मिला।
जानकारी के मुताबिक रोशा गांव का किसान हरजिंदर सिंह जब खेतों का चक्कर लगाने गया तो उन्होंने एक ड्रोन देखा और बी.एस.एफ. को तुरंत सूचित किया। इस संबंधित सूचना मिलते ही बी.एस.एफ. के उच्च अधिकारी, जवान और पंजाब पुलिस मौके पर पहुंचे गए और ड्रोन को कब्जे में लेकर अगली कानूनी शुरू कर दी है। ऐसा देखा जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी नाकाम हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, पर बहादुर बी.एस.एफ. के जवानों द्वारा इन हरकतों को नकाम किया जाता है।