सतलुज दरिया में बढ़ा पानी का स्तर! हरकत में प्रशासन
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 05:26 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : स्थानीय कस्बे लाडोवाल के पास सतलुज दरिया में लगातार बढ़ रहे जलस्तर की खबर पंजाब केसरी ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद ज़िला प्रशासन भी हरकत में आया और आस-पास के इलाके में पहुंच गया।
सतलुज नदी में पानी बढ़ता देख लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन आज गांव खैहरा बेट स्थित धुस्सी बांध का दौरा करने पहुंचे। उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम भी मौके पर पहुंची। डिप्टी कमिश्नर ने इलाके के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सतलुज नदी में पानी बढ़ने से लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here