अबोहर पर लगा गंदगी का कलंक, देश के 10 अस्वच्छ शहरों में शामिल

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 10:23 AM (IST)

अबोहर (भारद्वाज): केन्द्रीय एवं शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में जारी की गई स्वच्छ व अस्वच्छ शहरों की सूची में अबोहर का नाम देश के सबसे अस्वच्छ 10 शहरों और पंजाब में दूसरे नंबर पर आने से न केवल स्थानीय नगर परिषद के क्लीन अबोहर व ग्रीन अबोहर के दावों की हवा निकल गई, बल्कि अबोहर शहर पर लगे इस कलंक से समूह इलाका निवासी भी दुखी नजर आए। गौरतलब है कि केन्द्रीय शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा वीरवार को दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के अंतर्गत देश के स्वच्छ व अस्वच्छ शहरों की सूची जारी की गई, जिसमें अबोहर का नंबर न केवल देश के सबसे 10 अस्वच्छ शहरों में आया, बल्कि उसे 427वां रैंक भी दिया गया।

जनता बोली-अबोहर आकर कोई व्यापार करना तो दूर अपनी बेटी का रिश्ता तक नहीं देगा
इलाका निवासियों के मुताबिक यह अबोहर के नाम पर लगा अब तक का सबसे बडा कलंक है। इलाका निवासियों ने कहा कि अबोहर की यह हालत देखकर कोई भी बाहर का व्यक्ति यहां आकर व्यापार करना तो दूर की बात अबोहर वासियों को अपनी बेटी का रिश्ता तक नहीं देगा।  

नगर परिषद के कर्णधारों पर जमकर किए हमले 
जैसे ही अबोहर का नाम अस्वच्छ शहरों की सूची में शामिल होने की खबर इलाके में पहुंची तो कांग्रेसी नेताओं ने इसे शर्मनाक बताते हुए भाजपा-अकाली गठबंधन के बोर्ड वाली नगर परिषद के कर्णधारों पर जमकर हमले किए। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान विमल ठठई, पार्षद नरेश वधवा, नरेन्द्र वधवा, गणेश सब्लानियां व नगर कांग्रेस कमेटी के कैशियर नरेश गोयल ने कहा कि अबोहर नगर परिषद अब अपने निक्कमेपन को छुपाकर यह नहीं कह सकती कि कांग्रेस उसे बदनाम कर रही है। कांग्रेसी नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि नगर परिषद के कर्णधार व भाजपा नेता अब केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के खिलाफ बयान देते हुए इसे उनकी साजिश बताएं। जिस तरह से भाजपा कांग्रेस पर स्वच्छता का मुद्दा उठाने पर आरोप लगाती है।  

डिवाइडरों की लीपापोती तक सिमटा रहा स्वच्छ भारत अभियान
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज अबोहर की नाक कटने का एक कारण यह भी है कि नगर परिषद पर पिछले 8 वर्षों से काबिज भाजपा-अकाली गठबंधन के नेता झाड़ू उठाकर फोटो सैशन आयोजित करने की प्रतिस्पर्धा में जुटे रहे व स्वच्छ भारत अभियान बस डिवाइडरों की लीपापोती तक सिमटा रहा। झूठे दावों को सच्चाई का पहरावा पहनाने के लिए सर्कुलर रोड पर दानी सज्जनों के सहयोग से बनवाए गए डिवाइडरों पर स्वच्छ भारत अभियान के नारे अंकित करके अपने कत्र्तव्य की इतिश्री कर ली गई। सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने की दिशा में ठोस प्रयास न किए जाने के कारण ही आज केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा आयोजित प्रैस कांफै्रंस की कवरेज के दौरान टी.वी. चैनलों ने निकृष्ठतम सफाई के  लिए सूचिबद्ध किए गए शहरों में मुक्तसर के साथ-साथ अबोहर का नाम प्रमुखता से छोटी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News