मोगा को मिला राष्ट्रीय ‘गन्दगी मुक्त भारत’ पुरस्कार

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 12:08 PM (IST)

मोगा(संदीप शर्मा/गोपी राऊके): स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला मोगा ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। इस गौरवमयी प्राप्ति के लिए डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस को भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत ने आज स्वच्छ भारत मिशन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ‘गन्दगी मुक्त भारत’ पुरस्कार के साथ सम्मानित किया। यह समारोह वर्चुअली करवाया गया। 

डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत देश में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने, शौचालयों का प्रयोग करने और जल संरक्षण संबंधी जागरूक किया जा रहा है। इसी उद्देश्य के लिए जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से तीन वर्गों (स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय अभियान, गन्दगी मुक्त भारत) में नामांकन मांगे गए थे। इस मुहिम के अंतर्गत जिला मोगा में वॉल पेंटिंग और अन्य साधनों द्वारा जागरूकता प्रचार किया गया जिसको भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा सराहा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News