वोटरों को शिक्षित करने के लिए स्वीप कमेटी गठित

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 08:18 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब द्वारा आज एक राज्य स्तरीय स्वीप को-ऑर्डीनेशन कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा, डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा, डायरैक्टर स्थानीय निकाय, डायरैक्टर ग्रामीण विकास और पंचायतें, डायरैक्टर ई-गवर्नैंस सोसायटी पंजाब, डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास, डायरैक्टर लोक संपर्क विभाग, डायरैक्टर युवा मामले, डायरैक्टर खेलें, डायरैक्टर सांस्कृतिक मामले, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डी.पी.आई. (कॉलेजों), डी.पी.आई. (सैकेंडरी) और डी.पी.आई. (एलीमैंट्री) को शामिल किया गया है।

कमेटी के गठन उपरांत पहली मीटिंग एडीशनल मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब कविता सिंह की अध्यक्षता में हुई। कविता सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सिस्टेमैटिक वोटर एजुकेशन एंड वोटर पाॢटसिपेशन संबंधी लोगों में प्रचार करना है। इसके अलावा वोट बनाने, वोट डालने एथीकल वोटिंग और ई.वी.एम./वी.वी.पैट, सी वीजल एप आदि संबंधी जागरूकता लाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभागों द्वारा योग्य वोटरों को जागरूक करने के लिए सहयोग करें जिससे 100 प्रतिशत चुनाव के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

एडीशनल मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि को-ऑर्डीनेशन कमेटी योग्य वोटरों को चुनाव आयोग भारत द्वारा वोटरों को दी जा रही सुविधाओं संबंधी पहल के आधार पर अवगत करवाए। इसके अलावा वह वोटरों को अपने नाम वोटर सूचियों में चैक करने संबंधी, नैशनल वोटर सॢवस पोर्टल संबंधी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के प्रबंध संबंधी, कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब की वैबसाइट संबंधी, टोल फ्री हैल्पलाइन संबंधी नंबर-1950 संबंधी, इलैक्ट्रॉनिक फोटो आई. कार्ड (एपिक) संबंधी, एस.एम.एस. संबंधी, पीपल विद डिसेबिलिटीज को मिलने वाली सुविधाओं संबंधी लोगों को अधिक-से-अधिक जागरूक करें। 

swetha