पुल से पलटी खाते नीचे गिरा Swiggy डिलीवरी बॉय, दर्दनाक मंजर देख दहल गया हर कोई
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 04:45 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_22_007399236accident.jpg)
लुधियाना (राज): बस्ती जोधेवाल पुल पर अचानक बाइक बंद होने के बाद उसे ठीक कर रहे स्विगी बॉय को ओवरस्पीड कार ने टक्कर मार दी। इस कारण वह बाइक सहित ही पलटी खाता हुआ पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अकाश मल्होत्रा के रुप में हुई है। आरोपी कार छोड़ कर मौके से फरार हो गया। इस मामले में थाना टिब्बा की पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार गुरविंदर सिंह की शिकायत पर कार सवार सुनील कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
गुरविंदर सिंह ने बताया कि आकाश की शादी 2021 में हुई थी। शादी के 4 साल बाद कुछ समय पहले ही उसके यहां बेटा हुआ। आकाश अपने साथी हरविंदर सिंह के साथ स्विगी डिलीवरी बॉय का काम करता था। वह कुछ सामान पहुंचाकर घर वापस आ रहा था और जैसे ही वह बस्ती जोधेवाल पुल के ऊपर पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल अचानक बंद हो गई। आकाश मोटरसाइकिल स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार सवार ने बड़ी ही लापरवाही से आकाश को टक्कर मार दी। इस कारण आकाश मोटरसाइकिल सहित ही पुल से नीचे जा गिरा। घटना के बाद उन्होने तुरंत आकाश को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here