बाढ़ से कबड्डी खिलाड़ी का घर बना स्विमिंग पूल, सरकार पर निकाली जमकर भड़ास

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 02:08 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में बीती दिनों पड़ी भारी बारिश ने जहां लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है। वहीं शाहकोट के गिद्दड़पिंडी में भी बाढ़ का पूरा कहर है। जानकारी मुताबिक बाढ़ के पानी के साथ कबड्डी खिलाड़ी का घर पूरी तरह डूबा हुआ है।

कबड्डी खिलाड़ी हरनेक सिंह सोढी के घर में 3-3 फुट पानी खड़ा है, जिसमें उनका मोटरसाइकिल भी डूबा हुआ है। उनके घर में ही स्विमिंग पूल बन गया है। कबड्डी खिलाड़ी का कहना है कि जान बचाने के लिए लोग घरों की छतों पर ठहरे हुए हैं और कोई भी सरकार उनके गांव का जायजा लेने नहीं आई। उन्होंने सरकार को कोसते हुए कहा कि सरकारें जरूरत के समय नहीं वोटों के समय ही नजर आती हैं। 

गौरतलब है कि भाखड़ा बांध को जलस्तर बढऩे के कारण इसके सभी गेट खोल दिए गए थे। जिसके चलते पंजाब के सैकड़ों गांव पानी में डूब गए थे। भारी बारिश के कारण हुए हादसों में 6 लोगों को जान से हाथ भी धोना पड़ा। मौसम विभाग ने 20 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की है। आगामी सप्ताह में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान धीरे-धीरे गावों में जलभराव भी कम हो जाएगा और स्थिति सामान्य होने लगेगी।

Vaneet