पंजाब के इस गांव में हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 10:35 AM (IST)

चंडीगढ़/बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): पंजाब के पशु पालन, मछली पालन तथा डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जिला बरनाला के गांव धनौला में से भेजे गए सूअर के सैंपलों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है। इसके बाद इस क्षेत्र को प्रभावित जोन ऐलान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला संगरूर में से भी 3 संदिग्ध सैंपल भेजे गए थे लेकिन सारे सैंपल नैगेटिव आए हैं।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भोपाल की भारतीय खेतीबाड़ी खोज कौंसिल (आई.सी.ए.आर.) राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्था द्वारा यह पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि गांव धनौला में बीमारी के केन्द्र से 8 से एक किलोमीटर तक के क्षेत्र संक्रमण जोन तथा 1 से 10 किलोमीटर (9 किलोमीटर) तक के क्षेत्र निगरानी जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र से कोई जिंदा/मरा सूअर, सूअर का मीट या उसके साथ कोई संबंधित सामग्री न बाहर ले जाई जाएगी तथा न अंदर लाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि विभाग के मुलाजिमों को निगरानी जोन में भी कड़ी नजर रखने की हिदायत की गई है।

पहले प्रभावित हुए 6 जिलों का ब्यौरा देते पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जिला पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, एस.बी.एस. नगर फाजिल्का , फरीदकोट तथा मानसा के घोषित किए गए संक्रमित जोनों में सुअरों की कलिंग की जा चुकी है ताकि बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके। इसके बाद इन स्थानों से दोबारा भेजे गए सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पशु पालकों से अपील की कि वह सुअरों को इधर-उधर न ले जाएं, सूअर व्यापारियों या कारोबारियों को अपने फार्मों पर आने से सख्ती से रोकने तथा सुअरों की खुराक भी अपने फार्म पर ही तैयार करें क्योंकि सावधानी अपनाने के साथ ही इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal