स्वाइन फ्लू के कहर से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 09:35 AM (IST)

गुरदासपुर (हरमनप्रीत): पंजाब के विभिन्न जिलों में स्वाइन फ्लू के कहर से जहां कई लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। इस बीमारी के रोगियों की संख्या में इजाफा होने से लोगों में भय का माहौल है, वहीं स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ चुका है। भले ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को स्वाइन फ्लू से बचने और ईलाज संबंधी जागरूक करने के अतिरिक्त ईलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में विशेष आइसोलेटिड वार्ड भी बनाए हैं, इसके बावजूद अधिकांश लोगों को अभी भी इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर स्वाइन फ्लू क्यों और कैसे फैलता है तथा इससे बचने के लिए कैसे उपाय करने चाहिए।

मरीजों से बनाए रखें दूरी

जिला गुरदासपुर की एपीडिमोलॉजिस्ट डा. प्रभजीत कौर कलसी ने बताया कि जिला गुरदासपुर में सिर्फ 3 मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है, जिनका ईलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू इंफ्लुएंजा नाम के वायरस से फैलता है, जिससे मरीज को 101 डिग्री के करीब बुखार होने के अलावा खांसी होती है और उसका गला दुखता है। इससे पीड़ित मरीज को डायरिया, उल्टियां और सांस लेने में तकलीफ भी होती है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से बचने के लिए खांसते या छींकते समय अपना मुंह और नाक रूमाल से ढक कर रखने चाहिए, साथ ही खांसी और जुकाम के अलावा बुखार से पीड़ित व्यक्तियों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए।

कब कितने लोगों को हुआ स्वाइन फ्लू
 

वर्ष केस मौत
2012  13 04
2013 183 42
2014 27 06
2015 300 61
2016 177 64
2017 295 86
2018 47 11
2019 104 14

 

/

Vatika