टैट पास बेरोजगारों ने प्रदर्शन करते हुए जला दीं अपनी डिग्रीयां

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 06:29 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी,गोयल) : पंजाब के सरकारी स्कूलों में खली पड़े अध्यापकों के पदों पर भर्ती की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे टैट पास बी.एड. बेरोजगार अध्यापकों ने यूनियन के आमंत्रण पर स्थानीय अग्रसैन चौक पर बी.एड. की डिग्रीयां जलाकर रोष प्रदर्शन किया। 

बाबा आला सिंह पार्क में जिला कंवीनर जगजीत सिंह जग्गी की अगुवाई में एकत्रित हुए बेरोजगारों को संबोधन करते हुए बेरोजगार यूनियन के राज्य अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ढिल्लवां ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के पद भारी संख्या में खाली पड़े हैं जिस कारण ग्रामीण छात्रों की पढ़ाई का काफी नुक्सान हो रहा है।

दूसरी तरफ हजारों की संख्या में अध्यापक योग्यता परीक्षा (टैट) पास उम्मीदवार बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। राज्य कमेटी मैंबर नवजीवन सिंह और संदीप गिल्ल ने कहा कि सरकारी नियमों अनुसार प्राप्त की अध्यापक योग्यता की डिग्रीयां रद्दी का कागज साबित हो रही हैं जिस कारण बेरोजगार डिग्रीयां जलाकर रोष प्रदर्शन के रास्ते चले हैं। इस मौके राज्य नेता अमनदीप बावा, नवकिरण सिंह, बी.एंड फ्रंट से परमिंदर सिंह, डी.टी.एफ. के राजीव कुमार, एम.एस.ए/रमसा के सुखदीप तपा, जिला कमेटी मैंबर रूपिंदर कौर धनौला, अमनदीप कौर शैहणा, जसवीर कौर खेड़ी कलां, गुरदीप रामगढ़, अवतार हरीगढ़, रामप्रकाश व गुरप्रीत खेड़ी ने भी संबोधन किया।

बेरोजगारों ने सरकार विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों की पूर्ति के लिए अग्रसैन चौक तक मार्च कर डिग्रीयां जलाई। इस मौके संदीप कौर हमीदी, संदीप कौर दिवाना, हरप्रीत कौर सोहीयां, नेचरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर नैणेवाल, चरनजीत कौर चूंघा, हरजीत और शरनजीत खुड्डी, सुखपाल सेखा, मालविंदर ठीकरीवाल, पलविंदर भ_ल, बलविंदर फरवाही, हनीफ खां, गुरविंदर, रमन कुमार और जसपाल सिंह हाजिर थे।
 

Punjab Kesari