लुधियाना में ताजपुर रोड की ओर आने वाले जरा बचकर! 24 घंटे हुए भी नहीं कि...

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 03:03 PM (IST)

लुधियाना (मुकेश): ताजपुर रोड पर चौंक के पास ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते की सड़क धंसने लगी व मक्की के दानों की तरह बिखरनी शुरू हो गई जिसे लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त है। दुकानदारों का कहना है कि चौंक के साथ ही ठेकेदार द्वारा सड़क बनाई जा रही है।

tajpur road ludhiana

सड़क का अभी एक हिस्सा ही बना है एक तरफ का हिस्सा रहता है जिसे बने 24 घंटे भी नहीं बीते कि सड़क 2-3 जगह से धंस भी गई व मक्की के दानों की तरह बिखरने लगी। इसी तरह सड़क पर एक दो जगहों पर जहां गड्ढे पड़े हैं, के नीचे से लुक की बजाए मिट्टी बाहर निकल आई है। 

road ludhiana

ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क निर्माण के दौरान नियमों की अनदेखी की गई है। नतीजा सामने है विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए ताकि पता लगा सके सड़क निर्माण के दौरान किसी तरह की कोताही तो नहीं बरती गई।

ludhiana road

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News