पंजाबवासी ध्यान दें... इन स्कीमों का उठाएं अधिक से अधिक लाभ

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब वासियों के अहम खबर सामने आई है। पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिंको) द्वारा राज्य के पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तथा अल्पसंख्यक समूहों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का गरीब लोगों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जिलों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहे हैं। पंजाब पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिंको) के चेयरमैन संदीप सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व तथा सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर पंजाब राज्य के पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।

चेयरमैन संदीप सैनी ने कहा कि बैकफिंको पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यक समूहों के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से स्वरोजगार योजनाओं के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करा रही है। कमजोर वर्गों/पिछड़े वर्गों को प्रत्यक्ष ऋण योजना, एनबीसी योजना और एनएमडी योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता दी जा रही है। ये योजनाएं राष्ट्रीय निगमों एनबीसीएफडीसी और एनएमडीएफसी के सहयोग से चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत लोगों को ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिस भी व्यक्ति का ऋण स्वीकृत होता है उसकी राशि सीधे उसके खाते में भेज दी जाती है।

चेयरमैन ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, रोपड़, अमृतसर और एसएएस नगर जिलों में जागरूकता शिविर लगाए गए हैं। इसके अलावा लुधियाना में 24 जनवरी, पटियाला में 29 जनवरी, फिरोजपुर में 30 जनवरी, संगरूर में 31 जनवरी तथा बठिंडा में 7 फरवरी को शिविर आयोजित किए जाएंगे। चेयरमैन सैनी ने पंजाब राज्य के पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समूहों के लोगों से अपील की कि वे इन शिविरों में भाग लें और पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News