तरनतारन विजीलैंस टीम ने अमृतसर की आटा चक्की पर की रेड

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 05:04 PM (IST)

अमृतसर(नीरज,बॉबी ): तरनतारन विजीलैंस विभाग की टीम ने अमृतसर के सुल्तानविंड गेट के अन्दर स्थित एक आटा चक्की पर रेड की है। जानकारी के अनुसार डी.एस.पी. विजीलैंस कंवलजीत कौर की अगुवाई में विभाग ने पूरे दल-बल के साथ रेड की और आटा चक्की में रखी 2 रुपए किलो गेहूं की सरकारी बोरियों को खंगाला। 

सूत्रों के अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि आटा चक्की में ब्लैक का सरकारी गेहूं स्टोर किया गया है। हालांकि चक्की मालिकों की तरफ से दावा किया गया कि उनके पास गोदाम में रखे सरकारी गेहूं का सारा रिकार्ड है। आमतौर पर 2 रुपए किलो गेहूं लेने वाले नीलेकार्ड होल्डर डिपुओं से गेहूं लेने के बाद उसको आटा चक्कियों में पिसवाने के लिए रख देते हैं, लेकिन इस बाबत आटा चक्की मालिकों को भी प्रशासन की तरफ से आदेश दिए गए हैं कि वह जिस भी नीलेकार्ड धारक का गेहूं है उसका नाम पता व कार्ड की फोटो कॉपी को अपने पास रखे। ऐसा न करने वाले चक्की मालिक के पास यदि गेहूं रखी हुई मिलती है तो उसको ब्लैक की गेहूं माना जाएगा। इस संबंध में डी.एस.पी. विजीलैंस कंवलजीत कौर ने बताया कि विभाग की टीम आटा चक्की के गोदाम में रखे रिकार्ड की जांच कर रहा है। 

Des raj