तरनतारन ब्लास्ट न होता तो हाईअलर्ट पर ही रह जाती पुलिस और पंजाब में होते रहते धमाके

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 09:46 AM (IST)

तरनतारन(रमन) : गांव कलेर-पंडोरी गोला में खाली पड़े करीब 800 गज के एक प्लाट में दबाए हुए हाई पोटैंसी विस्फोटक पदार्थ के साथ बीती रात 3 नौजवानों द्वारा छेड़छाड़ करते समय हुए धमाके से बने करीब 3 फुट गहरे गड्ढे से पुलिस ने एन.आई.ए., एफ.एस.एल. और बी.डी.डी.एस. टीमों की मदद से विस्फोटक पदार्थ के सैम्पल लेकर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार जमीन में दबाए हुए इस विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल आगामी त्यौहारों के सीजन में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था। जाहिर है कि अगर ब्लास्ट न हुआ होता तो पुलिस हाई अलर्ट पर ही रह जाती और पंजाब धमाकों से दहलता रहता।

इस मामले में किसी आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका के मद्देनजर जांच में पुलिस की तरफ से एन.एस.ए. को भी शामिल किया जा रहा है। पुलिस ने वहां से एक स्मार्ट फोन भी बरामद किया है, जिससे कई सुराग मिलने की उम्मीद है। आसपास के इलाके में बम निरोधक दस्ते ने सर्च अभियान भी चलाया। सूत्रों के अनुसार जमीन में दबाए हुए इस विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल आगामी त्यौहारों के सीजन में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था। फिलहाल पुलिस ने थाना सदर में धारा 304-ए, 4, 5 एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मुकद्दमा नंबर 280 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस धमाके में 2 नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हो गया था। इस मौके जांच के लिए ए.आई.जी. काऊंटर इंटैलीजैंस बालीराम पाटिल, आई.जी. बार्डर रेंज सुरिंदरपाल सिंह परमार, एस.एस.पी. ध्रुव दहिया, एस.पी. (आई) हरजीत सिंह, एस.पी. स्थानीय गौरव तूरा, डी.एस.पी. गोइंदवाल साहिब रविंद्रपाल सिंह, डी.एस.पी. (आई) मौजूद थे। 

गुरजंट के दोस्त के घर से गुरजंट का मोटरसाइकिल, डबल बैरल राइफल, 12 जिंदा कारतूस
पुलिस ने इस गांव के अड्डे पर स्थित गुरजंट सिंह के दोस्त हरजीत सिंह के घर से गुरजंट सिंह का मोटरसाइकिल (नंबर पी.बी 46 वाई 2171), एक डबल बैरल राइफल, 12 जिंदा कारतूस, एक-एक रुपए के 78 नोट बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार इन नोटों का इस्तेमाल ‘कोड वर्ड’ के रूप में किया जाता था। यह भी पता चला है कि हरजीत सिंह के खाते में पिछले कुछ समय से विदेशों से फंङ्क्षडग भी हो चुकी है। फिलहाल हरजीत सिंह पुलिस की पकड़ से फरार बताया जा रहा है।

 

 

 

 


 

Vatika