तरनतारन विस्फोट: NIA ने ‘खालिस्तान समर्थक’ 9 युवकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: राष्ट्रीय जांच एजैंसी ने पंजाब के तरनतारन में हुए विस्फोट में संलिप्तता के सिलसिले में बुधवार को ‘खालिस्तान समर्थक’ 9 युवकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। 

एजैंसी ने बताया कि यह आरोपपत्र मोहाली की विशेष एन.आई.ए. अदालत में दायर किया गया है। विस्फोट में 2 लोग मारे गए थे और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। ये लोग जमीन में पहले से गाड़ कर रखे गए विस्फोटक को खोदकर निकाल रहे थे कि उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया। एन.आई.ए. के प्रवक्ता ने बताया कि तरनतारन निवासियों मस्सा सिंह, हरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, मनप्रीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह पंजावर, अमृतसर निवासियों मलकीत सिंह तथा अमरजीत सिंह, गुरदासपुर निवासी चंदीप सिंह व एक किशोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) कानून और विस्फोटक सामग्री कानून में मामला दर्ज किया गया है।

Vaneet